नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश सतना थाना बदेरा पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर घर से बाहर ले जाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदेरा निरी. अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व में थाना बदेरा पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर शादी का झांसा देकर घर से बाहर ले जाकर बलात्कार करने वाले आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही।

घटना दिनांक 11.03.2024 को पीड़िता उपस्थित थाना आकर स्व-हस्ताक्षरित लिखित आवेदन घटना दिनांक 03/12/2019 से 01/01/2024 तक आरोपी निवासी ग्राम भदनपुर पहाड़ द्वारा
पीड़िता को शादी का झांसा देकर घर से बाहर ले जाकर गलत काम करने के संबंध में लाकर पेश की, पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बदेरा में अपराध क्रमांक 60/24 धारा 363, 366ए, 376(2) (एन) ताहि व 5/6 पॉस्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना आरोपी की पता तलाश की गई जो वक्त कायमी दिनांक से फरार था, जिसे काफी मशक्कत एवं प्रयासों से मुखविर मामूर कर पता तलाश की गई जो खेतों तरफ लुक छिप रहा था, आरोपी को दिनांक 12.03.2024 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 13.03.2024 को जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की संख्या – 01 । सराहनीय भूमिका- निरी. अरूण कुमार सोनी थाना प्रभारी बदेरा, उप निरी0 अजय सिंह परिहार, स0उ0नि0 गंगादीन वर्मा, प्रआर 248 सुरेन्द्र द्विवेदी, आर. 34 राहुल मिश्रा, आर. 128 अनिल यादव आर. 167 प्रकाश कुशवाहा, आर. 1023 सुशील कुमार, आर. चा. 548 जीतेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!