सिंगरौली मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया पुरूस्कृत। सोमवार 18 मार्च 2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सिलसिले में स्वीप प्लान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी से गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता हेतु दिनांक 16 मार्च 2024 को शासकीय अग्रणी महाविद्यालय बैढ़न एवं जिले के अन्य महाविद्यालयों में लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिनेश कुमार साह, द्वितीय स्थान श्रुति सिंह बघेल, तृतीय स्थान निशा विश्वकर्मा एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष की ओर से प्रथम स्थान मोहित कुमार, द्वितीय स्थान संदीप जयसवाल, तृतीय स्थान रितु सिंह बघेल तथा विपक्ष की ओर से प्रथम स्थान दिनेश कुमार शाह, द्वितीय स्थान सत्यम कुमार कुशवाहा, तृतीय स्थान लवलेश सिंह ने प्राप्त किया।
उपराक्त विजेताओं को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।लेक्टर ने प्रतियोगिता के विजेताओ की प्रसांशा करते हुये अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागी बनने का आग्रह किया। इस अवसर पर अंग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राजेश सिंह, सिंगरौली