सिंगरौली सम्पत्ति विरूपण के तहत की जा रही कार्यवाही का कलेक्टर ने किया निरीक्षण। सोमवार 18 मार्च 2024 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा नगरीय क्षेत्र में सम्पत्ति विरूपण के तहत की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, इस दृष्टिकोंण से यह सुनिश्चित किया जावे कि जिले में किसी संपत्ति का विरूपण न हो।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के प्रावधानों को कठोरतापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा,नगर निगम आयुक्त श्री दया किसन शर्मानगर निगम के उपायुक्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राजेश सिंह, सिंगरौली