सिंगरौली कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण। 19 मार्च 2024 को लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पालीटेक्निक कॉलेज पचौर में स्थित लोक सभा निर्वाचन के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष और सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी के मूवमेंट, मतगणना स्थल तक पहुंच मार्ग, बिजली, सुरक्षा, आगमन, निकासी और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यहां सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की जाएं। पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर भी आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, एसडीएम सृजन बर्मा, तहसीलदार रमेश कोल, पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, उपायुक्त नगर निगम सत्यम मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राजेश सिंह, सिंगरौली