रीवा संभाग के कमिश्नर श्री गोपालचंद्र डाड और पुलिस महानिरीक्षक श्री महेंद्र सिंह सिकरवार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये संसदीय क्षेत्र सतना में प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री एसपी पाण्डेय, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतना श्री अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड़, पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना,अपर कलेक्टर मैहर श्री शैलेंद्र सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री शिवेश सिंह,मैहर श्री मुकेश वैश्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।