ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

सिंगरौली मतदाता जागरूकता ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के विजेताओं को कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह द्वारा किया गया पुरस्कृत। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान के सिलसिले में सिंगरौली कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण दिनांक 03 अप्रैल 2024 को कुल 3385 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इसमें बड़ी संख्या में युवाओं विशेषकर महाविद्यालयों , तकनीकी संस्थानों, स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।साथ ही विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपनी भागीदारी की।

क्विज में प्रथम स्थान- दीप नारायण ,संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान -राज कुमार जायसवाल एवं शुभम तिवारी ने प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार स्वरूप क्रमशः ₹2100 एवं ₹1500 की राशि दी गई। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले अन्य 10 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र शेखर शुक्ला द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!