सिंगरौली माकपोल के बाद होगा वास्तविक मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा। मतदान के पहले होगा माकपोल -चन्द्रशेखर शुक्ला। सिंगरौली 16 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 19 अप्रैल को होगा। मतदान इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से कराया जाएगा। वास्तविक मतदान प्रारंभ होने से पहले माकपोल यानी दिखावटी मतदान कराया जाएगा।
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि मतदान दल के सदस्य मतदान प्रारंभ होने से एक घण्टा पूर्व माकपोल कराएंगे। माकपोल कराने के समय की सूचना मतदान के पूर्व सभी मतदान एजेण्टों को दे दी गई है। एजेण्टों की उपस्थिति में ही माकपोल कराया जाएगा। यदि एजेण्ट निर्धारित समय पर उपस्थित नही होते हैं तो भी माकपोल की कार्यवाही की जाएगी। माकपोल में इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान का प्रदर्शन किया जाता है। मतदान एजेण्टों के द्वारा मतदान कराया जाता है।
पीठासीन अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रत्येक उम्मीदवार के एजेण्ट से समान संख्या में मतदान कराएं। इसके बाद एजेण्टों को वोटिंग मशीन में डाले गए कुल मतों की जानकारी रिजल्ट खण्ड के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद क्लियर बटन से माकपोल दिए गए सभी मत हटा दिए जाएंगे।
अब वोटिंग मशीन वास्तविक मतदान के लिए तैयार हो जाएगी। एजेण्टों की उपस्थिति में मशीन की सीलिंग करके तथा निर्धारित स्थान पर उनके हस्ताक्षर कराकर निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ किया जाएगा। निर्धारित प्रपत्र में पीठासीन अधिकारी माकपोल का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। माकपोल कराए बिना वास्तविक मतदान प्रारंभ नही होगा।
रिपोर्ट – आकाश, सिंगरौली