सिंगरौली सीएमडी एनसीएल, श्री बी. साईराम एनसीएल परियोजनाओं में चल रही मानसून तैयारियों का भौतिक जायजा लेने के लिए निरंतर एनसीएल खदानों का निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को श्री साईराम ने एनसीएल की विशालकाय परियोजना निगाही का दौरा किया।
इस अवसर पर उन्होंने मानसून की तैयारियों से जुड़े कार्यों की व्यापक समीक्षा की एवम् प्रभावी तैयारी हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस दौरान सीएमडी, एनसीएल के तकनीकी सचिव श्री दीपक सक्सेना, महाप्रबंधक (निगाही) श्री आशुतोष द्विवेदी व परियोजना के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आकाश, सिंगरौली