सिंगरौली एनसीएल झिंगुरदा परियोजना क्षेत्र में शनिवार 18 मई 2024 को ग्रीष्मकालीन खेल कूद प्रशिक्षण शिविर का आगाज किया गया। विदित हो कि एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं द्वारा खेल कूद के विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिनांक 18 मई 2024 से 16 जून 2024 तक दिया जाना है जिसके तारतम्य में झिंगुरदा क्षेत्र द्वारा बेडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाना है।
जिसका पंजीयन एनसीएल द्वारा गूगल शीट के माध्यम से कराया गया, जिसमे 6वर्ष से 18वर्ष के प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया, जिसके अंतर्गत झिंगुरदा क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु 54 प्रतिभागी दर्ज हुए।
शिविर का आरंभ दिनांक 18 मई को अधिकारी क्लब में कार्यवाहक महाप्रबंधक श्री असीम कुमार बाग के कर कमलों द्वारा, नोडल अधकारी(खेल) श्री के पी शर्मा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी, कर्मचारी, सभी प्रतिभागी, कोच एवं समस्त जे सी सी श्रमिक संघ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आकाश/विनोद सिंह, सिंगरौली