सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा 23 मई 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बने रूस्तम जी कॉनफ्रेन्स हॉल में न्यायालय कोर्ट मोहर्रिर, थाना कोर्ट मोहर्रिर, समंस्/ वारंट मददगार के द्वारा किये गये कार्यों की गई समीक्षा।
न्यायालय कोर्ट मोहर्रिर, थाना कोर्ट मोहर्रिर, समंस्/ वारंट मददगार के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये
माननीय न्यायालय से जारी समंस/वारंट तत्काल थाना के कोर्ट मुंशी को प्रदाय किये जाए। थानों से लगे कोर्ट मोहर्रिर यह सुनिशिचत करेंगे कि माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने वाले खात्मा/खारिजी को शीघ्र स्वीकृत कराने हेतु प्रकरण से संबंधित विवेचक को नियत तिथि को उपस्थित होने हेतु पाबंद करेंगे।
सभी कोर्ट मोहर्रिरों को पुलिस रिमाण्ड रजिस्टर, फरार आरोपियों का रजिस्टर, दोषमुक्त्/दोषसिद्ध रजिस्टर, अपील रजिस्टर आदि 19 प्रकार के रजिस्टर संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया, सभी रजिस्टरों में एकरूपता रहे, जिनकी समीक्षा आगामी बैठक में की जाएगी। न्यायालय से प्राप्त हो रही आदेशिकाओं को समय-सीमा के अन्तर्गत तामील करना सुनिश्चत करें।
बैठक में उपस्थित सभी कोर्ट मोहर्रिरों एवं कोर्ट मुंशियों को एस.ओ.पी. में दिये गये दायित्वों के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी बैठक में जिला अभियोजन अभियोजन अधिकारी को बैठक में उपस्थित रहने हेतु पाबंद किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शीघ्र ही अभियोजन शाखा का गठन किया जाएगा।
रिपोर्ट – आकाश/विनोद सिंह, सिंगरौली