अवैध रेत परिवहन करते हुए एक नीले रंग का ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेत सहित जप्त

अवैध रेत परिवहन करते हुए एक नीले रंग का ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेत सहित जप्त

सिंगरौली पुलिस थाना जियावन ने अवैध रेत परिवहन करते हुए एक नीले रंग का पावरट्रैक ट्रैक्टर क्रमांक MP66 ZC 7156 ट्राली में लोड रेत सहित जप्त किया। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा सख्त निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिवकुमार वर्मा मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर राहुल कुमार सैयाम के निगरानी में थाना प्रभारी जियावन राजेन्द्र पाठक के नेतृत्व में थाना जियावन पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम ढोंगा महान नदी से एक ट्रैक्टर क्रमांक MP66 ZC 7156 में रेत लोड कर कुर्सा तरफ परिवहन करने के लिये जा रहा है।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस थाना जियावन मौके पर जाकर तस्दीक एवं कार्यवाही किया तो ग्राम ढोंगा में एक नीले रंग का ट्रैक्टर रेत लोड किये मिला जिसका ड्रायवर पुलिस को देखते ही फरार हो गया। ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेत में मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही कर थाना जियावन में अपराध क्रमांक 263/2024 धारा 379, 414 ता.हि. एवं 4/21 खनिज अधि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध विवेचना की जा रही है।

सराहनीय योगदान – सहायक उप निरीक्षक जे.पी. वर्मा, दिनेश कुमार, विपुल पाठक, थाना जियावन सिंगरौली।

रिपोर्ट – आकाश/विनोद सिंह, सिंगरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!