सिंगरौली एक अवैध शराब तस्कर 65 लीटर महुआ की शराब के साथ हुआ गिरफ्तार। श्रीमती निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देशन एवं शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सिंगरौली के परिवेक्षण में एवं आशीष जैन SDOP चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नौडिहवा को मिली बड़ी सफलता। दिनांक 23/05/2024 को मुखविर द्वारा सूचना मिली की ग्राम क्योटली का दीपचन्द्र जायसवाल पिता विश्वनाथ जायसवाल उम्र हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब अपने घर के पीछे परछी में काफी मात्रा में शराब बिक्री करने के लिए रखा है सूचना की तस्दीक हेतु रेड कार्यवाही किया तो पाया एक 35 लीटर के जैरकिन में कुल 35 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब एवं 15 लीटर के दो प्लासटिक तेल के डिब्बो में 15-15 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब कुल 65 लीटर एवं करीब 03 क्विंटल महुआ का लहन कुल कीमती 36500 रूपए बरामद हुआ जिसे समक्ष गवाहान नष्ट किया गया व आरोपी उपरोक्त के कब्जे से 65 लीटर शराब कुल कीमती 6500 रूपया का जप्त किया गया आरोपी को गिरप्तार कर थाना गढ़वा मे अपराध क्रमाक 213/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी को माननीयं न्यायालय पेश किया गया।
तथा आरोपी बड़े पैमाने में महुआ की कच्ची शराब गांवो में बेचता है आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध 2021 से अब तक कुल चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा में 03 आबकारी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उप निरीक्षक उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडिहवा स.उ.नि. रमेश प्रसाद साकेत, प्र.आर.224 प्रमोद बैस, आर.09 सहजानंद सिंह, आर. 15 पुष्पराज सिह एवं आर.230 राजा का सराहनीय योगदान रहा है।
रिपोर्ट – आकाश/विनोद सिंह, सिंगरौली