सिंगरौली 24 मई 2024/खुद से की गई मेहनत के परिणाम हमेशा सफलतादायी होता हैं। हमेशा बड़ी जिम्मेदारी उठाने के बारे में सोचें। पढ़ाई से हटकर कम्पटीशन के माध्यम से प्रतिभाओ को सामने लाने का अवसर मिलना चाहिए।
उक्त आशय के विचार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने कलेक्टर सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान योजना के तहत जिला स्तर में उतकृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है जब उसे सही मार्गदर्शन एवं सुविधा मिले। उन्होने कहा कि मौलिक रूप मे ऐसे राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में विचार प्रस्तुत करना अपने आप में एक उपलंब्धि है।
कलेक्टर ने कहा कि सुरूआती मार्गदर्शन एवं प्रेरणा बच्चो को प्रेरित करने का उचित माध्यम है। सभी बच्चे सामान्य रूप से प्रतिभाशाली होते है उनके इसी प्रतिभा को हमें आगे लाना होगा। पूरी मेहनत, निष्ठा एवं लगन से किया गया कार्य हमेशा सफलता ही दिलाता है।उन्होंने कहा कि पूरी तन्मयता के साथ सभी छात्र पढ़ाई करें, आगें और भी अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा आप सब पढऩे के साथ साथ ऐसी स्किल भी सीखें जो जीवन के संचालन मे सहयोग प्रदान करे।
कलेक्टर ने कहा कि जिस लगन एवं निष्ठा के साथ आप सभी छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है, उससे जिले का नाम रोशन हुआ है। विदित हो कि जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान के लिए तीन विंदुओ में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें चित्रकला, रिसर्च एवं वैकल्पिक प्रश्न पत्र के विषय शामिल थे। जिसमें डीपीएस, डी-पाल तथा डीएव्ही विद्यालय के बच्चो द्वारा उतकृष्ट प्रदर्शन किया गया।कलेक्टर ने मेधावी छात्रो को प्रशास्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। जिसमें गोल्ड मेडल से ओम जयसवाल, साक्षी कुमारी, अभिनव तिवारी,आर.एन जयवाल सम्मनित किया गया।
सिल्वर मेडल से इशिता राय, अनामिका कुशवाहा, अंकिता, रोजी प्रजापति, सुहाना गुप्ता, आशीष राणा, शिवम बैस को सम्मनित किया गया। वही ब्रन्ज मेडल से ओम सिंह, मोहम्मद आहान खान, रणवीर द्विवेदी, अभय कुमार दुबे, आशुतोष कुमार, पल्लवी प्रजापति, हर्ष कुमार, अस्मिता जयसवाल को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डिप्टी डारेक्टर रीवा सुभा शुक्ला,डीपीसी आर.एल शुक्ला, सहित विद्यालयो के प्राचार्य छात्र गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आकाश/विनोद सिंह, सिंगरौली