सिंगरौली सीएमडी एनसीएल ने यूपीएससी-2023 में सफल श्री मनोज कुमार को किया सम्मानित। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल व सीडब्लूएस में पदस्थ श्री राम लखन शाह के सुपुत्र श्री मनोज कुमार को सम्मानित किया।
एनसीएल मुख्यालय में गुरुवार को सीएमडी श्री बी. साईराम ने श्री मनोज कुमार एवं श्री राम लखन शाह से भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व एनएसीएल परिवार के लिए इसे गौरव का क्षण बताया। श्री मनोज कुमार ने यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 120वां स्थान हासिल किया है। उन्होने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा एनसीएल के डीएवी झिंगुरदा से की है।