सिंगरौली व्यवस्थित, पारदर्शी तथा शांति पूर्ण तरीके से लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आभार व्यक्त किया। सिंगरौली 4 जून 2024/ लोकसभा संसदीय क्षेत्र 11 सीधी अंतर्गत सिंगरौली जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र चितरंगी 79, सिंगरौली 80 तथा 81 देवसर की मतगणना सम्पन्न होने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा सुचिता पूर्वक निर्विघन तरीके पूरी हो गयी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक निवेदितागुप्ता ने जिले के मतदाताओं, अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों तथा मीडिया के लोगों के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में काम करने वाले शासकीय सेवकों, सुरक्षा में जुड़े पुलिस कर्मियों तथा सुरक्षा बलों के साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट – आकाश/विनोद सिंह, सिंगरौली