सिंगरौली पुलिस थाना जियावन द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक सिमरौली श्रीमती निवेदिता मुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर श्री राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जियावन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक जे.पी. वर्मा थाना जियावन को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम विर्ती का कालीचरण केवट अवैध मादक पदार्थ मांजा लेकर अपने घर ग्राम विर्ती तरफ से ग्राम देवगवां तरफ जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये हमराही स्टाफ सउनि मोहनलाल प्रजापति, आर. 654 राहुल यादव, म.आर. 760 सावित्री तिवारी, प्र.आर. चालक 13 रामसुंदर विश्वकर्मा मय 02 स्वतंत्र साक्षी के मुखबिर के बताये स्थानो पर दबिश दी जाकर आरोपी कालीचरण केवट पिता मोलई केवट उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम विर्ती थाना जियावन जिला सिगरौली को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये।
नियमानुसार तलाशी ली जाकर आरोपी के कब्जे से 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर प्रकरण में 07 वर्ष से कम सजा से दण्डनीय होने से धारा 41-क सी.आर.पी.सी. की नोटिस जारी कर मौके से छोड़ा गया एवं जप्तसुदा मादक पदार्थ को लेकर हमराही स्टाफ के वापस थाना आया तथा वापसी पर अपराध क्रमांक 286/2024 धारा 8- 20-बी एन.डी.पी. एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय योगदान- सहायक उपनिरीक्षक जे.पी. वर्मा, सउनि मोहनलाल प्रजापति, आर. 654 राहुल यादव, म.आर. 760 सावित्री तिवारी, प्र.आर. चालक 13 रामसुंदर विश्वकर्मा।
रिपोर्ट – विनोद सिंह, सिंगरौली