सिंगरौली पुलिस चौकी बंधौरा की बड़ी सफलता अवैध देशी प्लेन बिक्रय करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिवकुमार वर्मा एसडीओपी महोदय श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी माड़ा श्री शिवप्रताप राजावत के कुशल मार्गदर्शन पर उनि सूरज सिंह को मिली बड़ी सफलता जब अवैध देशी प्लेन शराब बिक्रय करते युवक चढ़ा बंधौरा पुलिस के हथ्थे।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस चौकी बंधौरा को बड़ी सफलता मिली चौकी प्रभारी को मुखविर सूचना मिली की ग्राम बंधौरा का अमित कुमार पाठक हनुमान तिवारी के किराना दुकान के सामने ग्राम बंधौरा में एक कागज के कार्टून मे देशी प्लेन शराब बिक्री के लिये रखे है सूचना तस्दीक मे हमराह स्टाफ एवं मौके के गवाहो के समक्ष तस्दीक किया तो अमित कुमार पाठक पिता रामभजन पाठक उम्र वर्ष ग्राम बंधौरा चौकी बंधौरा थाना माडा जिला सिंगरौली म.प्र. का हनुमान तिवारी के किराना दुकान के सामने दो खाकी रंग के कार्टून मे 35- 35 पाव कुल 70 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4900 रुपये का बिक्री करने हेतु रखे मिला आरोपी अमित कुमार पाठक से उक्त शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध मे वैध कागजात चाहा गया जो कुछ भी नही होना बताया ना ही मौके से पेश किया जो आरोपी अमित कुमार पाठक का यह कृत्य धारा 34 (1) आवकारी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से उक्त शराब को मौके पर वजह सबूत मे मुताविक जप्ती पत्रक के आज दिनांक 07.06. 2024 के 16.00 बजे उपरोक्त गवाहो के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका – उप निरी. सूरज सिंह, स.उ.नि. दिनेश कुमार तिवारी, स.उ.नि. हरिनाथ सिंह उइके, आर. शिवेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्कर पोरवाल, राकेश यादव, प्रवीण तिवारी, अजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट – आकाश/विनोद सिंह, सिंगरौली