सिंगरौली शनिवार को थाना मोरवा का किया गया औचक निरीक्षण। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर एसडीओपी मोरवा श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय ने थाना मोरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के माल खाना, स्टोर रूम, विवेचक कक्ष, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, का जायजा लिया जाकर उचित दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में उन्होंने थाने में मौजूद सभी स्टाफ, विवेचकों और मुंशियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने एवं लंबित अपराध, चालान, मर्ग, सी.एम. हेल्पलाइन शिकायत, संमस वारंट तामीली अधिक से अधिक करने, जप्ती माल निराकरण करने, नष्टीकरण योग्य जप्तीमाल को विधि संगत कार्यवाही करने, गुम इंसान निराकरण का करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होने सभी कर्मचारियों को मुश्तेदी से कस्बा भ्रमण, वाहन चेकिंग, एवं रात्रि गस्त करने के निर्देश दिए।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान निरीक्षक श्री अशोक सिंह परिहार, प्रधान आर० 55 ओंकारनाथ कुशवाह, आर 673 राकेश यादव साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आकाश/विनोद सिंह, सिंगरौली