सिंगरौली सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से वैढ़न पुलिस द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया रात्रि फ्लैग मार्च। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस परस्ते के नेतृत्व में दिनांक 07-08 जून 2024 की मध्यरात्रि थाना कोतवाली बैढ़न पुलिस द्वारा नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराने बदमाशों पर नजर रखने आसूचना तंत्र को और मजबूत करने, रात्रि में अनावश्यक घूमने वाले व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रतिदिन की जाने वाली रात्रि गश्त के अलावा रात्रि फ्लेग मार्च भी किया गया।
रात्रि फ्लैग मार्च हेतु थाना कोतवाली बैढ़न की दो टीमें बनाई गई जिसमें से एक टीम एनसीएल बाउण्ड्री से बिलौंजी माजन मोड़ तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट के पीछे के रास्तों में भ्रमण किया गया एवं दूसरी टीम द्वारा थाना बैढ़न से ताली बिलौंजी कालेज मोड़ बबन चौराहा होते हुए दानव चौराहा पचखोरा में दोनों टीमें एकत्रित हुई व शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
रात्रि फ्लैग मार्च के दौरान आने जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमें बुलट क्र MH05DA2662 (मॉडिफाइड सायलेंसर) 01 बिना नंबरी पल्सर मोटरसायकल स्कूटी क्र. MP66S0235 मोसा. क्र.FZS क्र. MP66MF5324 मोसा. डिस्कवर क्र UP70BU3858 01 हीरो मोटरसायकल क्र. (जिसका नंबर प्लेट टूटा हुआ था) बुलट क्र. MP66ZD1322 (मॉडिफाइड सायलेंसर की चेकिंग पश्चात एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
स्कूटी क्र. MP66SA4332 के चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर चालक का जिला अस्पताल बैढ़न से मेडिकल परीक्षण कराया गया व धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। दौरान फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख बैंको शराफा बाजार व बस स्टैण्ड में घूमकर चेकिंग की गई व मिलने वाले लोगों से विधिवत पूंछताछ कर अनावश्यक नहीं घूमने की समझाइस दी गई। यह औचक रात्रि फ्लेग मार्च जारी रहेगा।
उपरोक्त फ्लैग मार्च में उपस्थित अधिकारी / कर्मचारी फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पीएस परस्ते, उनि रूपा अग्निहोत्री उनि संदीप नामदेव उनि नृपेन्द्र सिंह, उनि आर.डी बंसल उनि शिवकुमार दुबे, उनि केपी रावत, सउनि सजीत सिंह, सउनि अमित शर्मा, सउनि राजेश शुक्ला, सउनि विनोद सिंह, सउनि उमेश द्विवेदी, सउनि रामबहोरी प्रजापति, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्रआर 249 लक्ष्मीकांत साहू, प्रआर 426 जीतेन्द्र सेंगर, प्रआर 242 सूर्यभान, प्रआर 234 अवधलाल सोनी, आर.516 बृजेन्द्र धाकड़, आर.597 विकास तोमर, आर 662 अभिमन्यु उपाध्याय उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विनोद सिंह, सिंगरौली