सिंगरौली रविवार 09 जून 2024 को प्रातः 7:00 बजे को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) झिंगुरदा क्षेत्र में कार्यवाहक महाप्रबंधक श्री असीम कुमार बाग के मार्गदर्शन एवं कार्यवाहक स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री के पी शर्मा के दिशानिर्देशन में समर कैंप का समापन समारोह किया गया।
आरोहण समर कैंप का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को खेल-कूद एवं मस्ती के साथ साथ रचनात्मकता एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए अवसर प्रदान करना है।
समापन समारोह में विजेता को पुरुस्कृत किया गया। इसके पश्चात बाकि सभी बच्चो को आरोहण समर कैंप का स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु सुभकामनाये दी।
इस समापन समरोज में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के साथ साथ, सभी अधिकारी, कर्मचारी ,जेसीसी मेम्बेर्स एबं सभी समर कैंप में बैडमिंटन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आकाश/विनोद सिंह, सिंगरौली