सिंगरौली थाना विन्ध्यनगर क्षेत्र के करीब 10 हिस्ट्रीशीटरों को थाना परिसर में परेड कराई गई। आज दिनांक 10.06.2024 को थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी द्वारा क्षेत्र के ऐसे आदतन अपराधी जिनके द्वारा लगातार अपराध घटित किया जा रहा था एवं जिनकी थाने में हिस्ट्री शीट खोलकर पुलिस द्वारा उनके क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के करीब 10 हिस्ट्रीशीटरों को थाना परिसर में परेड कराई गई।
बदमाशों के चाल चलन, आय के साधन, साथी संगतों की जानकारी ली गई। साथ ही अपराधियों को पुनः अपराध न करने की समझाइस दी गई। हिस्ट्रीशीटरों द्वारा पूर्व में किए गए अपराधों से तौबा करने की कसम खाई एवं प्रायश्चित स्वरूप थाना परिसर में आने वाले आगन्तुकों, पीडितो, फरियादियों को स्वेच्छा से पानी पिलाया जा रहा है। तथा घर जाकर समाज में बीमार, बुजुर्ग व्यक्तियों की सेवा का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट – विनोद सिंह, सिंगरौली