सिंगरौली एनसीएल परियोजना झिंगुरदा क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जूट बैग का वितरण। मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देश एवं एन सी एल मुख्यालय से प्राप्त कार्ययोजना के अनुसार स्वच्छता को बढ़ाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेत दिनांक 16.06.24 से 30.06.24 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
आज झींगुरदा क्षेत्र के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ग्रामीण क्षेत्र वार्ड क्रमांक 6 एवम 3 में प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने एवम रोजमर्रा की खरीदारी हेतु कपड़े या जूट के बैग को बढ़ावा देने हेतु बैग का वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से साप्ताहिक बाजार में आने वाली महिलाओ को बैग का वितरण करके जागरूक करने का प्रयास किया गया।
स्टाफ अधिकारी कार्मिक की उपस्थित तथा सभी यूनियन प्रतिनिधियों के साथ में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। तय कार्ययोजना के अनुसार प्विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रतिदिन किया जायेगा ताकि आम जन मानस भी स्वच्छता के प्रति और सजक और जागरूक हो तथा अपने दैनिंक जीवन में इसका अनुपालन भी करे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टाफ अधिकारी कार्मिक सहित यूनियन प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे तथा जन प्रतिनिधियों के साथ 2 ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विनोद सिंह, सिंगरौली