नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार

सिंगरौली नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नवानगर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता, जिला  सिंगरौली के निर्देशन में एवं  श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, श्री पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यगर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी नवानगर को मिली कामयाबी।

घटना – दिनांक 22.06.2024 को फरियादिया थाना नवानगर जिला सिगरौली की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि आरोपी करन कोल थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) के द्वारा इसकी लडकी उम्र करीबन 12 वर्ष के साथ घर में घुसकर जबरन गलत काम (बलात्कार) किया है तथा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

जिस पर थाना नवानगर मे अपराध धारा 450,376, 376AB, 354(डी), 506 IPC & 5m /6,11/12 POCSO Act पंजीबद्ध कर तुरंत पुलिस अधीक्षक महोदया, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर महोदय को अवगत कराया गया। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि टीम बनाकर तत्काल आरोपी की गिरफतारी सुनिश्चित करें, जिसके पालन में थाना नवानगर से अलग-अलग 02 टीमे गठित की गई,  जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्भावित स्थानो नवानगर, जयन्त, बैढन, माडा, नगवा, बधौरा मे लगातार छापेमारी की गई, किन्तु आरोपी लुक छिप रहा था,  जिसे तकनीकी सहयोग की मदद लेकर आज दिनांक 24.06.2024 को निगाही नर्सरी के जंगल से गिरफ्तार गया है,  उक्त घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई थी, तथा लोगो मे काफी अकोश था, जो आरोपी की गिरफ्‌तारी से आमजन पुलिस के कार्य की सराहना की गई है।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक डॉ० ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि गुलाब प्रसाद वर्मा, सउनि अवधेश पटेल, म.प्र.आर. 385 श्यामवती, आर. राजा ठाकुर, आर. अमृत राजपूत एवं वेद प्रकाश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट – विनोद सिंह, सिंगरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!