पुलिस ने बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर, भेजा जेल

पुलिस ने बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर, भेजा जेल

सिंगरौली थाना बरगवां पुलिस ने बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर, भेजा गया जेल। दिनांक 23.06.2024 को फरियादिया उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.06.24 के सुबह 08.00 बजे मेरे पति अपने मिस्त्री के काम मे सिंगरौली चले गये थे। घर पर मै व दोनो बच्चे थे। रात करीबन 11.00 बजे मेरे पितिया ससुर रामआधार पाल का लडका, मेरा देवर राकेश कुमार पाल मेरे घर का दरवाजा खटखटाया और भाभी भाभी कहकर पुकारा तो मैने पूछा कौन हो तो बोला कि मै राकेश हूं। तब मैने दरवाजा खोल दिया तो राकेश ने बोला कि मुझे पीने के लिये पानी दे दो तब मैने घर के अन्दर चली गई और फ्रिज से पानी की बोतल निकाल रही थी तभी राकेश पीछे से पहुंच गया।

और जबरन पकडकर बेड पर लिटा कर कपडा खोलने लगा तब मै चिल्लाने लगी तो बोला कि हल्ला मत करो नही तो जान से मार दूंगा फिर राकेश मेरे साथ जबरन गलत काम किया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 550/2024 धारा 450,376, 376 (2) (एन), 376(2) (च), 506 भादवि. कायम कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना आज दिनांक 24.06.2024 को आरोपी राकेश कुमार पाल पिता रामआधार पाल उम्र 19 वर्ष निवासी बडोखर थाना बरगवां को गिरफ्तार कर जे०आर० पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। मामले की विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही श्रीमती निवेदिता गुप्ता (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अति० पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सिंगरौली, श्री के0के0 पाण्डेय एसडीओपी महोदय सिंगरौली, जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी बरगवां के नेतृत्व मे की गयी।

सराहनीय भूमिका – उप निरीक्षक रामजी त्रिपाठी, सउनि. कृष्णेन्द्र सिंह, प्र.आर. रामनिवास यादव, प्रदीप द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रिपोर्ट – विनोद सिंह, सिंगरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!