सिंगरौली ऑटो बुक कर ऑटो चालक से ही लूटपाट करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर थाना विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में, श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, श्री पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विंध्यनगर को मिली कामयाबी।
जप्त – एक नग वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती 12,500/- एवं 1,000/- नगद कुल कीमती 13,500/- जप्त।
घटना – दिनांक 23.06.2024 को फरियादी धर्मराज कुमार बैस पिता देवधारी बैस उम्र 25 वर्ष निवासी बड़गड़ पोस्ट मकरोहर थाना माडा जिला सिंगरौली (म.प्र.) का थाना विन्ध्यनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं खुद की आटो को बैढन क्षेत्र में चलाने का काम करता हूँ। दिनांक 20.06.2024 को सुबह लगभग 09.30 बजे सवारी के इंतजार में बैढन के अम्बेडकर चौक पर खड़ा था तभी मेरे पास दो लड़के आये जिनको मैं नहीं जानता हूँ और बोले कि मुझे आटो बुक करके सिम्पलेक्स बस्ती में सामान लेने जाना है चलोगे ? तब मैं उन दोनों लड़को को अपनी ऑटो में बैठाकर साथ चल दिया जैसे ही मटवई मोड़ के पास सुनसान जगह पर पहुंचा तो आटो रुकवाकर भय दिखाते हुए दोनो लड़के जेब में रखा पैसा 2,000/- रूपये एवं हाथ मे रखा वीवो कम्पनी का मोबाईल लूटकर भाग गए रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध धारा 392 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया।
जिस पर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में 02 टीम गठित की गई जिसमें आज दिनांक 24.06.2024 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एनसीएल बाउण्ड्री हर्रई के पास एक व्यक्ति पुराना इस्तेमाली मोबाइल बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर आरोपी सूरज रजक (वर्मा) पिता रामसेवक रजक उम्र 23 वर्ष निवासी जमुआ पंजाबी रसोई के पीछे बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) को अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ की गई जिसमें आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं 01 नग वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती 12,500/- एवं 1,000/- रूपए नगद कुल कीमती 13,500/- रूपए का बरामद किया गया।
आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 24.06.2024 को न्यायालय पेश किया गया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी तथा लोगों में काफी डर का माहौल बन गया था। आरोपी की गिरफ्तारी से आमजन द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की गई है।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक शीतला यादव, सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रजापति, प्रधान आरक्षक मुनेन्द्र राणा, पंकज सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, रिकेश सिंह, श्रवण सोनी का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट – विनोद सिंह, सिंगरौली