सिंगरौली भूख हड़ताल पर बैठे चौकी जयंत थाना विंध्यनगरियों को जूस पिलाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया। पुलिस चौकी जयंत थाना विंध्यनगर में जी एम ऑफिस के सामने श्री गुरूप्रीत सिंह के नेतृत्व में चड्डा कम्पनी के खिलाफ़ भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन दिनांक 25/06/24 से किया जा रहा था जिसमें अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था।
लेकिन कोई परिणाम ना निकालने के कारण तीन व्यक्ति 1. संतोष गुप्ता, 2. शिंटु गोस्वामी एवम 3. रामनाथ पासवान भूख हड़ताल पर बैठ गए थे जो आज दिनांक को थाना प्रभारी श्रीमती अर्चना दिवेदी एवं चौकी प्रभारी श्री अभिषेक पांडेय, तहसीलदार, एस ओ पी जयंत एवम चड्डा कम्पनी के अधिकारियों की उपस्थिति में भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्तियों को जूस पीलाकर भूख हड़ताल समाप्त की गई तथा 8 लोगो को काम पर रखे जाने की मांग को मान कर धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ।
रिपोर्ट – विनोद सिंह, सिंगरौली