सिंगरौली कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसायकल व बैट्री के साथ एक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु संपत्ति संबंधी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया. जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी एस परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार एवं कोतवाली पुलिस टीम को थाना बैढन के अप.क्र. 977/24 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटरसायकल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 07.07.24 को फरियादी नीरज कुमार दुबे पिता देवीचरण दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी देवरी पुलिस चौकी खुटार थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा दिनांक 06.07.24 को रात 9 से 37.07.24 के सुबह 03 बजे के बीच घर के सामने खड़ी एचएफडीलक्स मोटरसायकल क्र. MP66MH9365 व दो नग ट्रैक्टर की बैट्री को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया व अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई, संदेही संतोष कुमार पटेल पिता समलल्लू पटेल निवासी बिहरा से पूंछताछ की गई जो मोटरसायकल व 02 नग ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से मोटरसायकल कीमती 40000 रूपए व 02 नग ट्रैक्टर की बेटी कीमती 20000 रूपए कुल कीमती 60000 रूपये की बरामद की गई व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
योगदान- निरी अशोक सिंह परिहार, सउनि विश्वनाथ रावत, प्रआर 226 राय सिंह, प्रआर 324 राजकुमार, प्रआर 451 गजराज सिंह, आर.580 प्रदीप राठौर, आर.331 अजय कुमार बिन्द का सराहनीय योगदान रहा।