सिंगरौली जिले में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत सरकार की मंशानुसार एवं म.प्र. शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 11-07-2024 को पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता के नेतृत्व में जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी. कार्यालय, थाना, चौकी एवं पुलिस लाईन में एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत लगभग 2000 पौधो का वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें आम, पीपल, नीम, अमरुद, नीबू, कदम्ब, शीशम, बरगद, आँवला, सागौन, जामुन, अशोक, गुलमोहर इत्यादि पौधो का वृक्षारोपण किया गया।
उक्त अभियान में विधायक सिंगरौली, श्री रामनिवास शाह, कलेक्टर, श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला सिंगरौली, पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली, म.प्र. पर्यटन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनोद गोटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष, श्री रामसुमिरन गुप्ता, सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिलीप शाह, श्री गीरीश दिवेदी, नरेश शाह, राजेश तिवारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने परिवार के उपस्थित रहे।