रिलायंस पावर प्लांट के अंदर घुस कर चोरी करने वाला एक आरोपी गया जेल

रिलायंस पावर प्लांट के अंदर घुस कर चोरी करने वाला एक आरोपी गया जेल

सिंगरौली चौकी सासन थाना बैढ़न पुलिस द्वारा रिलायंस पावर प्लांट के अंदर घुस कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली व पी.एस. परस्ते नगर पुलिस विंध्यनगर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  बैढ़न निरीक्षक श्री अशोक सिंह परिहार की सतत् निगरानी में रिलायंस पावर प्लांट सासन के अंदर घुसकर चोरी करने वाले युवक पर की गई कार्यवाही।

घटना दिनांक 13 /05/2024 को अजय कुमार सिंह पिता अशर्फी सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी रावटसगंज हाल पता रिलायंस सासन पावर लिमिटेड ने लिखित आवेदन पत्र दिया कि दिनांक 02/05/24 के शाम 6:00 बजे से  दिनांक 12/05/2024 की सुबह 8:00 बजे के बीच रात्रि में  स्वीच यार्ड के बगल में रखे कंटेनर का ताला तोड़कर उसमें घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा केबल कापर वायर चोरी कर ले गया।

चोरी की गई कापर वायर की लंबाई 3 मीटर कीमती करीबन ₹10,000/-  रूपये आवेदक की रिपोर्ट पर चौकी सासन थाना बैढ़न में अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 702/ 2024 धारा 457,380 आईपीसी. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश किया गया।

जिसमे दिनांक 25/07/2024 को आरोपी मोहित साकेत पिता शंभू साकेत उम्र 29 वर्ष निवासी बरगवां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेस किया गया। जिसे जेल भेज दिया गया हैं तथा अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

सराहनीय भूमिका – उनि, प्रियंका मिश्रा, सउनि संतोष साकेत ,लेखचंद्र दोहरे प्रआर. बलराज सिंह, हेमराज पटेल ,फूल सिंह ,मो.कौशर आर. राजकुमार शाक्य ,मुकेश पटेल,जितेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!