सिंगरौली गहनो की सफाई के नाम पर आभूषण बदलने वाले गिरोह से रहे सावधान। वर्तमान समय में पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, के समक्ष शहर व गाँवो में सस्ते मूल्य पर गहनों की सफाई के नाम पर ठगी करने से संबंधित सक्रिय होने की खबरें प्रकाश में आई है। जिसमें ठग आपके घर आकर आभूषणों को चमकाने के नाम पर आपके कीमती गहनों की चोरी कर लेते है। ये ठग आपके सोने व चाँदी के आभूषणों की सफाई के दौरान गहनों को बदल कर उसकी जगह नकली आभूषण दे देते है। बदले हुए आभूषण हु-ब-हू होने के कारण आप इन्हे पहचान नही पाते, और इस प्रकार ठग गिरोह द्वारा ठगी को अंजाम दिया जाता है।
इस गिरोह के निशाने पर अधिकतर महिलाएं होती हैं। इनसे बचाव का एकमात्र उपाय आपका जागरूक होना ही है। सोने के गहने और अन्य जेवरातों को चमकाने के नाम पर शहर में सक्रिय ठग लोगों को बेवकूफ बना कर ठगी कर लेते है। हाल के कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें गहनों की सफाई के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया गया है। गहनों की ठगी करने वाले गिरोह के ठग पूरी प्लानिंग से इस तरह की ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
महिलाओं को करते हैं टारगेट गहनों की ठगी करने वाला यह गिरोह अधिकतर दोपहर में ही अपने काम को अंजाम देता है। यह गिरोह मुख्य रुप से महिलाओ को टारगेट करता है। ठगी के लिये अधिकतर दोपहर का समय चुना जाता है, क्योंकि इस समय घर के पुरुष सदस्य बाहर होते हैं और बच्चे स्कूल गए होते हैं। घर में उपस्थित महिला को कम कीमत पर आभूषण चमकाने का सपना दिखाया जाता है। जो महिला इनके झांसे में फंस जाती है, इस प्रकार महिलाये ठगी का शिकार बनती है।
बचाव के लिए जागरूकता जरूरी इस तरह की ठगी से बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है। महिलाओं को इसके लिए विशेष रूप से सजग रहने की आवश्यकता है।”आभूषणों की सफाई प्रतिष्ठित दुकान में ही कराएं। सफाई से पहले और बाद में गहनों का वजन करा लें। ऐसे में आप ठगी का शिकार नहीं होंगे। मोहल्लों में घूमने वाले लोगों से कभी गहने साफ न कराएं। इस प्रकार के गिरोह के आशंका होने पर नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रुम 7049134457 को सूचित करें।
सिंगरौली पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।