सिंगरौली ज़िले की पुलिस परिवार की बेटियों एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौंजी की छात्राओं द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता की कलाई में राखी बांध कर व मिष्ठान खिलाकर मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
आज दिनांक 18.08.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता जी के साथ रक्षाबंधन महापर्व का त्यौहार मनाने पहुंची पुलिस परिवार की बेटियों एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौंजी की छात्राओं का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वागत किया गया। जैसे ही पुलिस अधीक्षक महोदया को छात्राओं के आने की सूचना प्राप्त हुई, वैसे ही रविवार अवकाश होने के बावजूद भी तत्काल ऑफिस पहुंचकर उपस्थित सभी छात्राओं से मिलकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
पुलिस परिवार की ओर से सृष्टि-अलंकृता, सरस्वती विद्यालय की ओर से पलक-दिव्या द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया को अक्षत तिलक लगाकर, आरती कर उनकी कलाई में राखी बांधी गई व मिष्ठान खिलाया गया।
SP ने आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर, उनका उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को राखी के त्यौहार का महत्व बताया गया। साथ ही उनकी पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया गया। बच्चों से बातचीत कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया गया तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल छात्राओं को एसपी महोदया द्वारा आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट व गिफ्ट भेंटकर सभी का उत्साहवर्धन किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा छात्राओं को बताया गया कि रक्षाबंधन का त्योहार सभी के प्यार और अटूट रिश्ते का प्रतीक है। आप पुलिस को अपने बड़े भाई या बहन के रुप में संरक्षक की तरह मानें जो आपकी रक्षा करते हैं। बच्चों में सुरक्षा का भाव पैदा करते हुए बताया गया कि पुलिस आपके सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर व मौजूद है। बच्चों और पुलिस के बीच एक विशेष बंधन होता है जिससे पुलिसकर्मियों को भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है।
रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के बाद छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण किया एवं कार्यालयीन स्टॉफ की दिनचर्या को जाना। छात्राओं ने अपने इस कार्यक्रम को एक अच्छा अनुभव बताया। अंत में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं नारी शक्ति को प्रबल रूप से आगे आने एवं सुदृढ़ समाज को विकसित करने में मुख्य भूमिका में रहकर जागरूक रहने के लिए आवाहित किया गया।