सिंगरौली बलात्कार के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा थाना बैढ़न के 1143/24 धारा 64 (1),351(2) बीएनएस के आरोपी ज्ञानचंद्र केशरी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को आदेशित किया गया, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में, न.पु.अ. विंध्यनगर श्री पी.एस परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार एवं उनकी टीम को आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 19.08.24 को 20 वर्षीय पीड़िता द्वारा थाना बैढ़न में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 18.08.24 को वह ग्राम गनियारी के ज्ञानचंद्र केशरी के यहां घरेलू काम व खाना बनाने गई थी, ज्ञानचंद्र केशरी की पत्नी मायके गई हुई थी घर में ज्ञानचंद्र केशरी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति नही था।
खाना बनाने के बाद जैसे ही वह अपने घर जाने लगी तभी ज्ञानचंद्र केशरी सब्जी काटने वाली चाकू दिखाकर जबरन उसके साथ गलत काम (बलात्कार) किया व घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना वैढ़न में अप.क्र 1143/24 धारा 64 (1),351 (2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी ज्ञानचंद्र केशरी की पता तलाश की गई जो कायमी दिनांक से लगातार फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 22.08.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
योगदान – निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि रूपा अग्निहोत्री, उनि केपी सिंह, सउनि सजीत सिंह, प्रआर 426 जीतेन्द्र सेंगर, आर. 662 अभिमन्यु उपाध्याय, दुम्मन पन्द्रे का सराहनीय योगदान रहा।