सिंगरौली पुलिस, राजस्व विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा लूट के आरोपियों द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाये गये अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त।
थाना बैढ़न के संपत्ति संबंधी अपराधों के आदतन अपराधियों 01. रोहित उर्फ सुलेन्दर भाट पिता बृहस्पति भाट उम्र 26 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) 02. अरविन्द उर्फ बबलू भाट पिता बृहस्पति भाट उम्र 21 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) 03. सलमान खान उर्फ लाला मुसलमान पिता मुन्ना खान उर्फ अब्दुल कलाम उम्र 23 वर्ष निवासी वर्दी थाना चितरंगी जिला सिंगरौली हाल ग्राम बलियरी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा ग्राम बलियरी स्थित शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकान एवं बाउण्ड्री बाल बनाया गया था जिनके विरूद्ध अतिक्रमण हटाये जाने हेतु तहसीलदार सिंगरौली श्री रमेश कोल द्वारा बेदखली वारंट जारी किया था।
किन्तु वारंट जारी करने के बावजूद आरोपियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज दिनांक 27.08.24 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में श्री रमेश कोल तहसीलदार सिंगरौली एवं थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न निरी. अशोक सिंह परिहार के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त आदतन अपराधियों के अवैध रूप से अतिक्रमण किये गये रकवे में बने मकान व बाउण्ड्री वाल कीमती करीबन 50 लाख रूपए की अवैध संपत्ति को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया है।
आरोपी थाना बैढन के आदतन अपराधी हैं जिनके द्वारा दो माह पूर्व अलग अलग प्रकरणों में चाकू दिखाकर मोटरसायकल, मोबाइल लूटने एवं बैंक में रूपये जमा करने जा रहे एक किराना व्यवसायी के कर्मचारी के साथ चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। तीनों आरोपी वर्तमान में जेल में निरूद्ध हैं।
अवैध अतिक्रमण की बेदखली की सम्पूर्ण कार्यवाही में तहसीलदार सिंगरौली श्री रमेश कोल, थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न निरी. अशोक सिंह परिहार के अतिरिक्त पुलिस व राजस्व विभाग व नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।