फरार चल रहे हत्या के प्रयास के 04 आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली पुलिस चौकी खुटार ने लम्बे समय से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के 04 टीआरोपियों को किया गिरफ्तार। आरोपी राजलाल शाह पिता लोकनाथ शाह उम्र 50 वर्ष, भरतलाल शाह पिता राजलाल शाह उम्र 32 वर्ष, श्रीमती लीलावती शाह पति भरतलाल शाह उम्र 29 वर्ष, जानकी शाह पति राजलाल शाह उम्र 48 वर्ष सभी निवासी ग्राम चितरवई कला थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.)

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता गुप्ता के दिशा निर्देश एंव श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री पन्नू सिंह परस्ते व कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार श्री सुधाकर सिंह परिहार द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया श्रीमती रेनू देवी शाह पति शत्रुघनलाल शाह उम्र 29 वर्ष नि. ग्राम चितरवई कला की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अप. क्र.970/24 धारा- 296, 115(2), 118(1), 109, 351(2), 3(5) BNS का कायम किया जाकर विवेचना की जा रही है।

विवेचना क्रम में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपीगण (1) राजलाल शाह पिता लोकनाथ शाह उम्र 50 वर्ष, (2) भरतलाल शाह पिता राजलाल शाह उम्र 32 वर्ष (3) श्रीमती लीलावती शाह पति भरतलाल शाह उम्र 29 वर्ष, (4) श्रीमती जानकी शाह पति राजलाल शाह उम्र 48 वर्ष सभी निवासी ग्राम चितरवई कला थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय बैढ़न पेश किया गया है जिसे न्यायालय के आदेश से जिला जेल पचौर दाखिल किया गया है।

विशेष योगदान – उनि. श्री सुधाकर सिंह, सउनि. विश्वनाथ रावत, प्र.आर. 278 गणेश मीणा, 226 रायसिंह, म.प्र.आर. शकुन्तला यादव, आर. 582 उमेश अहिरवार, 580 प्रदीप राठौर, 742 विनोद शाक्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!