सिंगरौली थाना चितरंगी में डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मृत्यु पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, जिला सिंगरौली व श्री आशीष जैन एस.डी.ओ.पी चितरंगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी श्री सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम चितरंगी को आरोपी को गिरफ्तार करनें में मिली सफलता।
दिनांक 30-08-2024 को मृतिका के पिता लालता प्रसाद साकेत पिता दादे साकेत उम्र 42 वर्ष, बाबा दादे साकेत पिता स्व. छत्तू साकेत उम्र 70 वर्ष दोनो निवासी ग्राम गोड़हा थाना चितरंगी जिला सिगरौली एंव मृतिका की बुआ गीता देवी साकेत पति संतोष कुमार साकेत उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खटाई थाना गढ़वा जिला सिगरौली द्वारा थाना चितरंगी आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि लड़की कुमारी आंचल साकेत उम्र 09 वर्ष जिसकी दिनांक 28.08.24 को रात्रि करीवन 11.00 बजे तबीयत खराब हुई।
जिसको दिनांक 29.08.24 को प्रातः घर से करीबन 04.30 बजे उपचार कराने हेतु चितरंगी अक्षत पालिक क्लीनिक में लाकर लड़की आंचल साकेत को अक्षत पालिक क्लीनिक के डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर द्वारा लड़की आंचल साकेत को अपने क्लीनिक में भर्ती किया गया व आंचल का खून जांच कराया। लड़की ऑक्सीजन मांगने लगी तो डॉक्टर ने बोला मेरे क्लीनिक में ऑक्सीजन नही है तुरंत लड़की आंचल साकेत को अक्षत पालिक क्लीनिक से करीबन 11.40 बजे उठाकर सरकारी अस्पताल चितरंगी में लाया।
लड़की आंचल को सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन लगाते ही लड़की की मृत्यु करीबन 12.00 बजे हो गई। लड़की की मृत्यु अक्षत पालिक क्लीनिक के डॉक्टर की लापरवाही से हुई है रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम किया जाकर जांच में लिया गया। एवं पुलिस टीम चितरंगी द्वारा आरोपी डॉक्टर आशुतोष मिश्रा पिता राजकुमार मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चौकिया थाना चुनाव जिला मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री सुरेंद्र यादव, उनि-राममिलन तिवारी, मउनि उमेश तिवारी, आर०मुकेश पांडेय, भैयालाल यादव, एवं नंदलाल यादव का सराहनीय भूमिका रही।