सिंगरौली कोतवाली पुलिस ने दिनदहाड़े लूट करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार (आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल व लूटे गये रूपए बरामद)।
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा लूट, चोरी नकबजनी एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधियों व फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में, न.पु.अ. विंध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार एवं कोतवाली पुलिस टीम को थाना बैढन के अप.क्र. 1249/24 धारा 309 (4) बीएनएस के दो नफर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 12.09.24 को फरियादी बुधलाल शाह पिता धनुकधारी शाह उम्र 47 वर्ष निवासी ढोटी थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा दिनांक 09.09.24 को अपने लड़के नीलेश कुमार शाह की फीस जमा करने पालीटेक्निक कालेज पचोर जाते समय ग्राम ताली में पल्सर सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा जेब में रखा 17210 रूपए लूट लेने की रिपोर्ट किया जिसकी रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अपराध क्र. 1249/24 धारा 309(4) बीएनएस का कायम किया जाकर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की गई।
घटनास्थल के आसपास लगे सीटीसीवी कैमरों से प्राप्त हुलिया के आधार पर संदेहियों से पूंछताछ की गई जो दिनांक 14.09.24 को संदेही अजय सिंह पिता सत्यनारायण सिंह उम्र 40 वर्ष सा. भरूहा थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) एवं प्रियांशु सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष सा. भरूहा थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा लूट की घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया व दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल व लूटे हुए रूपए बरामद कर जप्त किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में थाना बैढ़न एवं थाना नवानगर में मारपीट एवं अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध है।
योगदान- निरी. अशोक सिंह परिहार, सउनि अमित द्विवेदी, सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि राजेश शुक्ला, प्रआर जीतेन्द्र सिंह सेंगर, प्रआर संजीत कुमार, प्रआर राजेश सिंह, आर. संजू धुर्वे व आर. मनीष पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।