सिंगरौली थाना बगदरा पुलिस ने अनैतिक कार्य करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 हजार रूपये का ईनामी था आरोपी। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी श्री आशीष जैन के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी गढ़वा श्री अनिल कुमार पटेल कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी श्री खेलन सिंह करिहार व पुलिस टीम ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।
घटना पीडिता/मृतिका उम्र 16 वर्ष निवासी चौकी बगदरा के साथ आरोपी विरेन्द्र कुमार पनिका के द्वारा शादी का झांसा देकर अनैतिक कार्य किया गया जो पीडिता गर्भवती हो जाने पर आरोपी द्वारा दवा खिला दी गई जिससे ईलाज के दौरान पीडिता की मृत्यु हो गई जिस पर महिला थाना सिंगरौली में अपराध क 62/23 धारा 376,376 (2) (एन), 313,511 भादवि 5 एल/6,5 (आई) पास्को एक्ट दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना चौकी बगदरा से की जा रही थी।
सराहनिय योगदान – निरी अनिल कुमार पटेल, उनि खेलन सिंह करिहार, आर. तरवर लोधी, विकास मौर्या, गौरव यादव चौकी बगदरा व सायबर सेल टीम की सराहनिय योगदान रहा।