जयंत पुलिस ने अवैध पेट्रोल परिवहन करते पिकअप वाहन को किया जप्त

जयंत पुलिस ने अवैध पेट्रोल परिवहन करते पिकअप वाहन को किया जप्त

सिंगरौली जयंत पुलिस ने अवैध पेट्रोल परिवहन करते पिकअप वाहन को किया जप्त। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत श्री अभिषेक पाण्डेय व पुलिस टीम द्वारा अवैध रुप से पेट्रोल परिवहन करने वाले पिकअप वाहन को किया गया जप्त।

विगत कुछ दिनो से अवैध पेट्रोल परिवहन करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदया सिंगरौली की ओर प्राप्त हो रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार एक टीम चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्त्व में गठित की जाकर अवैध पेट्रोल परिवहन करने वाली पिकअप वाहन पर की गयी कार्यवाही।

दिनांक 22-09-2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन यू०पी०-64टी-6433 में अवैध पेट्रोल सीएचपी तरफ से बस पडाव जयंत तरफ आ रहे है, जिसे घेराबंदी किया गया जो बस पडाव तरफ से सफेद रंग की पिकअप आते दिखी जिसे रोककर उनके चालक से पिकअप वाहन में लोड़ जरीकनो में अवैध पेट्रोल के संबंध में कागजात चाहा गया जो पिकअप के चालक ने अपना नाम शम्भू साहनी उम्र-44 वर्ष निवासी ग्राम भगवतपुर थाना पारू जिला मुजफ्फर बिहार हाल-लक्ष्मी मार्केट चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला बताया तथा पिकअप वाहन में लोड पेट्रोल कुल-07 जरीकेन में 200 ली. का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर उक्त पिकअप वाहन मय पेट्रोल के जप्त किया गया। अपराध क्र. 188/24, धारा – 303 (2), 317 (5). 287 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है।

सराहनीय भूमिका – उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, राजवर्धन सिंह, प्र.आर. कुनाल सिंह, सुनील मिश्रा, आर. दीपक यादव, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!