सिंगरौली थाना बैढ़न पुलिस ने 03 ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध की कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में, न.पु.अ. विंध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न निरी. अशोक सिंह परिहार द्वारा दिनांक 24,25.09.24 की मध्यरात्रि में ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तीन वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
जिसमें ट्रक वाहन क्र. UP64BT9947 के चालक रामलखन पनिका पिता रामचरन पनिका उम्र 33 वर्ष निवासी सूखी थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.), ट्रक क्र. UP64H9225 के चालक सोनू केवट पिता छोटेलाल केवट उम्र 35 वर्ष निवासी जमसीला थाना बीना जिला सोनभद्र (उ.प्र.) एवं ट्रक क्र. UP64AT5214 के चालक रोज मोहम्मद पिता आस मोहम्मद उम्र 40 वर्ष सा. राजो थाना बीजपुर जिला सोनभद्र (उ.प्र.) को रोककर चेकिंग दौरान वाहन भारक्षमता से अधिक बालू (रेत) लोड होना प्रतीत होने पर वाहन का वजन करवाने पर उक्त वाहन ओवर लोड होना पाये गये।
जिनके चालको के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194 ए के अन्तर्गत प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय बैढ़न द्वारा उक्त वाहन चालकों को जुर्माना अधिरोपित किया गया है।