चट‌का तिराहा में यातायात अवरुद्ध करने वाले 06 वाहनो पर की गई कार्यवाही

चट‌का तिराहा में यातायात अवरुद्ध करने वाले 06 वाहनो पर की गई कार्यवाही

सिंगरौली चट‌का तिराहा में यातायात अवरुद्ध करने वाले 06 वाहनो पर की गई कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा जिला सिंगरौली, एस.डी.ओ.पी. मोरवा श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोरवा श्री कपूर त्रिपाठी व पुलिस टीम द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहनो पर की गई कार्यावाही।

थाना क्षेत्र मोरवा के झिंगुर्दा खदान में कोयला लोडिंग का कार्य चल रहा है जिसमें काफी संख्या में कोयला लोडिंग के लिए गाड़ियां आती रही है और नम्बर जल्दी लगाने के कारण ड्रायवर गाड़ी अव्यवस्थित खड़ी कर रहे थे जिसके कारण जाम लग रहा था।

थाना प्रभारी मोरवा द्वारा पुलिस टीम भेजकर जाम खुलवाया गया एवं मार्ग अवरुद्ध करने वाली खड़ी 06 गाड़िया के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 06 वाहनो के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्र. 729/24 एवं 730/24 धारा 285,3 (5) BNS कायम कर 6 गाड़िया ① CG15E88872 चालक मनीष कुमार निवासी माड़ा ② UP 64 AT 7708 मोतीलाल निवासी गोंदवाली ③ NL 01 KB 6534 मकसूद अंसारी निवासी गोलाबाद ④ JH 03 AQ8799 जितेन्द्र कुमार निवासी खटरिया ⑤ UP 78 HC3886 संजीत कुमार निवासी बधनी ⑥ UP 78 HT 3135 तेजलाल पिता राजमन निवासी कोयल खुर्द के डायवरों के विरुद्ध कार्यवाही कर सभी कोयला गाड़ियों को थाने में खड़ा कराया गया है।

सराहनिय भूमिका-  उप निरी. एन.पी. तिवारी, आर.एन. शुक्ला, आर.पी. सिंह, सउनि डी.एन.सिहं, जयराम गुप्ता, प्र.आर. संजय सिंह, विपिन तोमर, अजीत नारायण, धर्मेन्द्र  एन. शुक्ला, आर.पी. सिंह, स्थान सडनि DN सिंह जयराम गुप्ता प्र. आर संजय सिंह, विपिन तोमर, अजीत, त्रिभुवन नारायण, धर्मन्ड, आर. सर्वेस यादव, कमलेश तिवारी, मंगलेश्वर सिंह कि सराहनिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!