सिंगरौली अपहृत / गुमशुदा नाबालिक लड़की को थाना नवानगर पुलिस द्वारा चितरंगी से किया गया दस्तयाब।
श्रीमती निवेदिता गुप्ता (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सिंगरौली, श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं श्री पी.एस. परस्ते सीएसपी विन्ध्यगर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी।
घटना दिनांक 02.08.2024 को फरियादी उम्र करीबन 52 वर्ष का उपस्थित थाना आकर मौखिक सूचना दिया की। मेरी लड़की उम्र करीबन 15 वर्ष की दिनांक 28/07/2024 को इसके भाई के घर निगाही मोड़ थाना नवानगर आयी थी, जो दिनांक 02/08/2024 को समय करीबन 03.00 बजे घर से बिना किसी को बताये कही चली गयी है।
जिस पर अप.क्र. 0272/2024 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्व कर अपहृता/गुमशुदा की तलास की गई जो दिनांक 30.09.2024 को अपहृता को थाना चितरंगी क्षेत्र से अपहृता के रिश्तेदारी से दस्तयाब किया गया है, पूछतांछ पर पृथम दृष्टया अपहृता द्वारा माता पिता के डाट से नाराज होकर रिश्तेदारी मे जाना बतायी है।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, सउनि पिन्टू राय, अरविन्द्र चतुर्वेदी, म.प्र.आर. 385 श्यामवती, राजा ठाकुर, आर. वेद प्रकाश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।