सिंगरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कि गई जनसुनवाई, पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने प्रत्येक फरियादी की सुनी समस्या, राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी रहे उपस्थित। जनसुनवाई में उपस्थित कई आवेदको का मौके पर किया समाधान।
राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को कार्यवाही के दिये निर्देश। आज दिनांक 01 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस परस्ते, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी श्री आशीष जैन, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई श्रीमती निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली के द्वारा आयोजित की गई। जनसुनवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किये गये, जिसे प्रत्येक आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर कई शिकायतो का मौके में निराकरण कराया गया तथा शेष आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतो को तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु महिला अधिकारी/कर्मचारीयों से शिकायतो की कॉउंसलिंग कराई जाकर उनकी शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।