सिंगरौली पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा आगामी त्यौहारो एवं महिलाओ/बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधो के संबंध में आयोजित की गई समीक्षा बैठक। दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग सभागार में महिला संबंधी अपराध एवं कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली, श्री पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. मोरवा, श्री आशीष जैन, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी, तथा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान महिलाओं एंव बालक/बालिकाओं के विरूद्ध घटित लैंगिक अपराधों की समीक्षा की गई तथा ऐसे अपराधियों को चिन्हित करते हुए, उनसे पूछतांछ करने एवं उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ की गई कार्यवाही का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही महिला संबंधी अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए। संवेदनशील स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जा निगरानी रखें।
मध्यप्रदेश पुलिस, महिला सुरक्षा शाखा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उदेश्य से विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु पूर्वानुसार इस बार भी विशेष जागरुकता अभियान ’’अभिमन्यु’’ दिनांक 03.10.2024 से 12.10.2024 तक संचालित किया जा रहा है। विशेष अभियान ‘‘ मै हूॅ अभिमन्यू‘‘ के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों की दिन—प्रतिदिन की रूपरेखा तैयार करें एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायें।
आगामी दिनो में आने वाले त्यौहार नवरात्रि, दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा आदि अति महत्वपूर्ण त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र में कितने स्थानों में प्रतिमाएं रखी जावेगी के संबंध में सूची तैयार करने एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये गये। डीजे संचालको के साथ बैठक आयोजित कर उन्हे उचित हिदायत दी जाये।
समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को अपने अपने अनुभाग में 50 दिवस से अधिक अवधि की लंबित सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतो की थानावार समीक्षा करने एवं उनकी शिकायतो पर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कराकर शिकायतो को संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। डायल 100 के माध्यम से प्राप्त इवेन्टो को गंभीरतापूर्वक लेने व उन पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सोशल मीडिया में प्रसारित नकारात्मक, भ्रामक एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली खबरो का तत्काल खण्डन कराने एवं संबंधित के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जमीन संबंधी विवादो में राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी उपस्थिती में शिकायतो/समस्याओं का निराकरण कराया जाये। मारपीट की साधारण घटनाओ में संवेदनशीलता के साथ तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाये एवं इस संबंध में अधिनस्थो को भी अवगत कराने हेतु निर्देश दिये गये। नशे के विरुद्ध अभियान जारी रखते हुये आबकारी एवं एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत सतत् प्रभावी कार्यवाही की जाये।
थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत प्रतिदिन पुलिस बल के साथ शाम के समय निरंतर पुलिस पेट्रोलिग की जावे। पुलिस पेट्रोलिग वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री अनिवार्य रूप से साथ में रखें।
आगामी त्यौहारो के दौरान सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाटसअप आदि पर विशेष निगाह रखी जावे एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जावे।विगत 03 वर्षो में नवरात्रि, दशहरा के दौरान हुए विवादो, झगडो की जानकारी एकत्रित कराते हुए त्यौहारों के दौरान हुए विवादो को लेकर अभी भी मतभेद हो तो थाना प्रभारी एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण संबंधित के साथ बैठक कर चर्चा करे व उनका उचित निराकरण कराने के निर्देश दिये गये।