श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा रेनूसागर नगर द्वारा बहोत ही भव्य निकाला गया
सोनभद्र 31 दिसंबर 2023 को पूजित अक्षत कलश यात्रा NCL बीना परियोजना आवासीय परिसर स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रारम्भ होकर कोहरवल शिव मंदिर से होते हुए घरसडी, चंदुआर, बांसी, रेहटा, ककरी, अनपरा मोड़, परासी, रेनूसागर, शिव मंदिर पर समापन हुआ।
अयोध्या से आया पूजित अक्षत कलश को मा. विभाग संचालक पी.यल. यादव जी, और समाजसेवी वरिष्ठ नेता के.सी. जैन जी द्वारा कलश को माथे पर लगाकर मुख्य वाहन को आगे बढ़ने का आदेश दिया।
रेनुसागर नगर के कार्यवाह राजेन्द्र तिवारी जी मुख्य यजमान राम भक्त श्री लालसा राम जी, श्रीमान राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी, राजदीप सिंह जी, विकास बैसवार, कमल सिंह, शुभम दुबे, दुर्गा वाहिनी सोनभद्र की अध्यक्ष श्री सीमा उपाध्याय एवं माधुरी मिश्रा जी, महिला साथियों के साथ उपस्थित रही।
सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री शत्रुघ्न तिवारी एवं सुरेंद्र कुमार द्विवेदी जी, सुरेंद्र मोहन गुप्ता, अवनीश दुबे, राकेश साहू, परमेश्वर पाठक, राजेश सिंह, श्याम बहादुर जी, अनिल सिंह गौतम, राकेश राय जी, अनिल प्रधान, प्रमोद शुक्ला प्रभाशंकर मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, विवेक जी, अजय कुमार द्विवेदी, सदानंद उपाध्याय, प्रेम नारायण जी आदि नगर के हजारों राम भक्त शोभायात्रा में उपस्थित रहे।
सभी ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित सभी मंदिरों में रामभक्त एकत्र होकर मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन- कीर्तन- आरती- पूजा व राम नाम कीर्तन के साथ शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण कर पूजित अक्षत कलश का स्वागत वन्दन में मंदिर की समिति व पुजारी के साथ बस्तियों से अधिक से अधिक समाज जन की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में सभी जाति, मत, पंथ, माताओं, बहनों, बालकों युवाओं ने साथ ही किसान- कर्मचारी- व्यापारी, अबाल-वृद्धसभी लोग इस यात्रा में सामिलित होकर अपनी सहभागिता के साथ यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र यू.पी.