अनपरा पुलिस ने चोरी करने की योजना बना रहे 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अनपरा पुलिस ने चोरी करने की योजना बना रहे 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अनपरा पुलिस ने चोरी करने की योजना बना रहे 4 अभियुक्तों को 01 अदद रामपुरिया चाकू व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

सोनभद्र सोमवार को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष मिश्रा के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम अनपरा द्वारा मुखिबर की खास सूचना के आधार पर दुर्गा मन्दिर पहाड़ी पर चोरी करने की योजना बनाते हुए 04 नफर चोरो को 1. गोपाल बैगा पुत्र जदवीर निवासी बिछड़ी, थाना अनपरा उम्र 28 वर्ष मूलपता बैगवां जिला सीधी मध्य प्रदेश 2. मुकेश कुमार बैगा पुत्र धंतलाल निवासी बिछड़ी टोला ग्राम औड़ी, थाना अनपरा मूलपता अंजानी बैरियर थाना बीजपुर सोनभद्र उम्र 20 वर्ष 3. विलेन्दर बैगा पुत्र बृजमोहन निवासी बिछड़ी टोला ग्राम औड़ी, थाना अनपरा सोनभद्र उम्र 24 वर्ष 4. रामप्रसाद बैगा पुत्र शिवनाथ बैगा निवासी बिछड़ी टोला बंधा के पास ग्राम औड़ी, थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण आदि व 01 अदद रामपुरिया चाकू व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस समय करीब रात्रि 01.30 बजे पहाड़ी दुर्गा मंदिर सिनेमा रोड के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 01/2024 धारा 401 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम। गोपाल बैगा पुत्र जदवीर निवासी बिछड़ी थाना अनपरा उम्र 28 वर्ष मूलपता बैगवां जिला सीधी मध्य प्रदेश 2. मुकेश कुमार बैगा पुत्र धंतलाल निवासी बिछड़ी टोला ग्राम औड़ी थाना अनपरा मूलपता अंजानी बैरियर थाना बीजपुर सोनभद्र उम्र 20 वर्ष 3. विलेन्दर बैगा पुत्र बृजमोहन निवासी बिछड़ी टोला ग्राम औड़ी थाना अनपरा सोनभद्र उम्र 24 वर्ष 4. रामप्रसाद बैगा पुत्र शिवनाथ बैगा निवासी बिछड़ी टोला बंधा के पास ग्राम औड़ी थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण पढ़ें

1. चौकी प्रभारी रेनूसागर उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, 2. हेड कांस्टेबल बगेदन राम, 3. हेड कांस्टेबल रोहित प्रसाद यादव, 4. कांस्टेबल सुनील कुमार, चौकी रेनूसागर, थाना अनपरा, सोनभद्र उत्तर प्रदेश।

रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र यू.पी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!