बलिया जाकिर हुसैन ने नये साल पर ठाकुर प्रसाद का कैलेंडर व गुलाब का फूल भेंट कर लोगों को सम्मानित किया
बलिया नए वर्ष 2024 के उपलक्ष में विगत वर्ष कि भांति हर्ष उल्लास के साथ नए अंदाज में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक जाकिर हुसैन के द्वारा श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज चौराहा पर सामाजिक समरसता के साथ-साथ उपस्थित जन समुदाय को मिष्ठान वह वह ठाकुर प्रसाद का कैलेंडर वह प्रेम की प्रतीक गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों और जिला के सभी नगर वासियों को नए वर्ष के हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया वह उज्जवल भविष्य की कामना किया।
कार्यक्रम में उपस्थित गण एडवोकेट अनिल कुमार सिंह एडवोकेट चेतन सिंह अशोक सिंह एजाज अहमद मुरारी मोहन सिंह राशिद कमाल रामचंद्र राम अरुण कुमार श्रीवास्तव मिंटू खान दिलीप कुमार अमरजीत उर्फ राजू मोनू खान इजरायल सुशील राजभर धनजी यादव आमिर खान कमला शंकर शर्मा दीनानाथ धीरज कुमार एडवोकेट कमलावती देवी एडवोकेट हनुमान राम रती देवी बिंदु देवी लखमिनिया देवी फरियाद खान फतेह खान नागेश्वर यादव छोटू बीडीसी शगुफ्ता जोगी रोशन जहां फतेह खान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया