थाना चोपन पुलिस व आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता, 02 नफर अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार व कब्जे से 01 अदद ट्रक में लोड 690 पेटी में कुल 6120 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार की सुबह प्रातः 05.35 बजे धरातलीय अभिसूचना पर वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान बग्घानाला के पास एक ट्रक वाहन संख्या- RJ14CC3975 से McDowells No1 व Officers Choice BLUE कम्पनी की कुल 690 पेटी मे कुल 6120 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब( अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये) के साथ 02 नफर अभियुक्त क्रमशः 1. बलविन्दर कुमार पुत्र किशोर कुमार निवासी छोटा अराई थाना सदर किला चौक जिला पटियाला (पंजाब) उम्र लगभग 24 वर्ष 2. सूरज कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी छोटा अराई, देवीगढ़ रोड़ थाना सदर किला चौक जिला पटियाला (पंजाब) उम्र लगभग- 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 03/2024 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम व 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में क्या बताया पढ़ें- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि इस ट्रक वाहन संख्या RJ14CC3975 पर मुर्गी का चारा लदा हुआ है जिसके नीचे McDowells No1 व Officers Choice BLUE कम्पनी की कुल 690 पेटिया अवैध शराब की लदी हुई है जिसको हम लोगो को गोल्डी उर्फ राहुल व वाहन स्वामी राजविन्दर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी 2578 स्ट्रीट नं0 5 ताजपुर रोड़ किशोर नगर लुधियाना (पंजाब)द्वारा बताये गये स्थान झारखण्ड के राची शहर तक पहुँचाना है जहाँ पर शराब को दुगने दामों पर मार्केट में बेचा जाता है जिससे अर्जित धन को आपस में बाट लेते है । इससे पहले भी हम लोग कई बार ऐसा कर चुके है हम लोग मुर्गी के चारे में अवैध अग्रेजी शराब की पेटिया चारे के नीचे छिपाकर ले जाते है । वाहन के बारे में पूछने पर बताया की इस वाहन का असली नम्बर RJ14CC3975 नहीं है यह फर्जी नम्ब प्लेट है इस गाड़ी का असली नम्बर RJ14GC3975 है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता पढ़ें–
1.बलविन्दर कुमार पुत्र किशोर कुमार निवासी छोटा अराई थाना सदर किला चौक जिला पटियाला (पंजाब) उम्र लगभग- 24 वर्ष।
2.सूरज कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी छोटा अराई, देवीगढ़ रोड़ थाना सदर किला चौक जिला पटियाला (पंजाब) उम्र लगभग- 24 वर्ष।
वांछित अभियुक्त गण का नाम पता पढ़ें–
1.राजविन्दर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी 2578 स्ट्रीट नं0 5 ताजपुर रोड़ किशोर नगर लुधियाना (पंजाब) (वाहन स्वामी)
2.गोल्डी उर्फ राहुल पुत्र व पता अज्ञात।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण पढ़ें –
1. थाना चोपन, प्रभारी निरीक्षक, श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, 2. निरीक्षक आबकारी रोहित कुमार, जनपद सोनभद्र, 3. व. उप निरीक्षक उमाशंकर यादव, थाना चोपन, 4. उप निरीक्षक परमानन्द यादव, थाना चोपन, 5. हेड कांस्टेबल, अतुल सिंह, थाना चोपन, 6. हेड कांस्टेबल, सत्यप्रकाश मौर्या, थाना चोपन, 7. कांस्टेबल सुनील कुमार, थाना चोपन, 8. कांस्टेबल, संदीप कुमार पाल, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र। 9. आबकारी सिपाही विपिन कुमार यादव, जनपद सोनभद्र।
इस सरहानीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रु. 10,000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र यू.पी.