थाना रामपुर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार

थाना रामपुर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार

थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मंगलवार को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 01/2024 धारा- 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 से सम्बन्धित वाछिंत/फरार चल रहे 03 नफर अभियुक्तगण 1.जगप्रसाद उर्फ मुलायम गोड़ पुत्र स्व. वंशी गोड़ निवासी ग्राम करौदिया थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र 2.मोधे उर्फ प्रमोद धांगर पुत्र फूलचन्द्र धांगर निवासी ग्राम करैलवा थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र 3. सावन उर्फ करीमन उर्फ रजिन्दर चेरो निवासी ग्राम सोढ़ा खोघवा थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र को सोढ़ा पानी टंकी तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता पढ़ें–
1. जगप्रसाद उर्फ मुलायम गोड़ पुत्र स्व0 वंशी गोड़ निवासी ग्राम करौदिया थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष।
2. मोधे उर्फ प्रमोद धांगर पुत्र फूलचन्द्र धांगर निवासी ग्राम करैलवा थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष।
3. सावन उर्फ करीमन उर्फ रजिन्दर चेरो निवासी ग्राम सोढ़ा खोघवा थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण पढ़ें-
1. प्रभारी निरीक्षक, सदानन्द राय, 2. हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह यादव, 3. हेड कांस्टेबल तबरेज खान, 4. हेड कांस्टेबल, मनोज कुमार सिंह, 5. हेड कांस्टेबल, हरिनरायन यादव, 6.कांस्टेबल, सबरजीत यादव, 7. कांस्टेबल, सचिन पासवान, थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र।

रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र यू.पी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!