बलिया प्रथम अध्यापिका एवं समाजसेवीका माता सावित्रीबाई फुले जी का 193वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
बलिया 3 जनवरी 2024 बुधवार को माली विकास मंच के कैंप कार्यालय कदम चौराहा बलिया पर भारत की प्रथम अध्यापिका एवं समाजसेवी का माता सावित्रीबाई फुले जी का 193वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में माली विकास मंच की संरक्षक पूर्व प्रधान कन्हैया माली ने कहा कि समाज को शिक्षित करने के लिए और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है इस कार्यक्रम में माली विकास मंच के समस्त पदाधिकारी सदस्य के साथ साथ चंद्र मोहन माली सोनू माली सत्येंद्र गौतम सभासद पप्पू खरवार प्रभुनाथ राम मुन्ना जी माली नवल जी माली रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अवध बिहारी वर्मा जी ने किया जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर माली ने सबका आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया