पीएम मोदी की गारंटी 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

पीएम मोदी की गारंटी 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

बलिया पीएम मोदी की गारंटी 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

सांसद मस्त ने कहा, मोदी ने दूर किया है राजनीति से भरोसे का संकट
दुबहड़ के सवरूबांध में विकसित भारत संकल्प यात्रा को किया सम्बोधित

बलिया गुरुवार को सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जाति की राजनीति करने वालों को साफ संदेश दे दिया है कि उनके लिए केवल चार जातियां है। गरीब, नौजवान, किसान और महिला। आज सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ इनको मिल रहा हैं और देश तरक्की की राह पर चल रहा है। प्रधानमंत्री ने अपनी हर गारंटी को पूरा किया है। उनकी गारंटी है कि देश 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनकर रहेगा। वे विकास खंड दुबहड़ के सवरूबांध में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जन संवाद कर रहे थे। श्री मस्त ने कहा कि राजनीति में पहले भरोसे का संकट होता था।

जनता के बीच पहले लोग कहते कुछ और थे और सत्ता में आने के बाद करते कुछ और थे दिखता कुछ और था। ऐसी परिस्थितियों में जनता को राजनीति करने वालों पर में भरोसे का संकट बना हुआ था। भरोसे के इस संकट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपनी गारंटी से समाप्त कर दिया है। समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए मोदी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेन्द्र सिंह, खंड विकास अधिकारी दुबहड़ गजेन्द्र प्रताप, प्रधान सवरूबांध अंजनी पांडेय, बघौली प्रधान लुकड़ी तिवारी, डूमरी प्रधान मनोज बिन्द, मोहन छपरा प्रधान गुड्डू पांडेय, भूईली प्रधान राघो यादव, सहोदरा प्रधान मनोज ठाकुर, अमृतपाली प्रधान संतोष चौरसिया, कछुआ प्रधान बलराम यादव, बयासी प्रधान संजय यादव उपस्थित रहे। मंच का संचालन माधोपुर प्रधान अनिल तिवारी ने किया।

रिपोर्ट – नवल जी, बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!